टाटा स्काय ने अपनी म्युज़िक सर्विस-टाटा स्काय म्युज़िक को किया रिवैम्प्ड

ल्खनऊ। सब्सक्राइबर्स के लिए आने वाले कल को आज से बेहतर बनाने के ब्राण्ड के नए प्रयोजन के मद्देनज़र, भारत के अग्रणी कंटेंट वितरण एवं पे टीवी प्लेटफाॅर्म टाटा स्काय ने अपनी म्युज़िक सर्विस टाटा स्काय म्युज़िक को रीवैम्प्ड किया है। अपने पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद टाटा स्काय म्युज़िक और टाटा स्काय म्युज़िक प्लस के साथ प्रस्तुत की गई यह संयुक्त पेशकश टाटा स्काय म्युज़िक किफ़ायती दरों पर कई अतिरिक्त फायदों के साथ अपने दर्शकों को रोचक एवं बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।20 आडियो स्टेशन्स और 5 वीडियो स्टेशन्स के साथ टाटा स्काय म्युज़िक- भारतीय, अन्तर्राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, भक्ति संगीत, गज़ल, हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक संगीत सहित विभिन्न शैलियों में संगीत की अनूठी पेशकश लेकर आएगी। टीवी एवं मोबाइल ऐप पर उपलब्ध यह सर्विस मात्र रु 2.5 प्रति दिन की किफ़ायती कीमत पर पूरे परिवार के लिए बेहतरीन म्युज़िक डेस्टिनेशन बन जाएगी।इस पेशकश पर बात करते हुए पल्लवी पुरी, चीफ़ कमर्शियल एवं कंटेंट आॅफिसर, टाटा स्काय ने कहा, ‘‘हम अतिरिक्त फायदों के साथ अपने दर्शकों के लिए वन-स्टाॅप म्युज़िक सर्विस पेश करना चाहते थे। सभी शैलियों के संगीत से युक्त सशक्त एवं क्यूरेटेड लाइब्रेरी के साथ, नया टाटा स्काय म्युज़िक अपने उपभोक्ताओं को संगीत का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी। अपने पार्टनर हंगामा म्युज़िक की मदद से लाई गई यह पेशकश बड़ी संख्या में दर्शकों के साथ जुड़ने और उन्हें नए अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक अनूठा कदम है।एक ही प्लेटफाॅर्म पर आॅडियो और वीडियो अनुभव प्रदान करने वाली टाटा स्काय म्युज़िक सभी संगीत प्रेमियों के लिए 360-डिग्री किफ़ायती फैमिली प्लान लेकर आई है, तो दर्शक किसी भी समय और किसी भी स्थान पर अपने टेलीविज़न एवं टाटा स्काय मोबाइल ऐप दोनों पर इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस सर्विस के एक्टिव सब्सक्राइबर टाटा स्काय मोबाइल ऐप पर रु 99 प्रति माह वाले मुफ्त हंगामा म्युज़िक प्रो सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाना जारी रख सकेंगे, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा।