ओला इलेक्ट्रिक ने 16 दिसंबर तक के लिए बंद की स्कूटर के नए ऑर्डर के लिए परचेज विंडो

नई दिल्ली । कैब एग्रीगेटर ओला से संबद्ध टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक ओला एस1 स्कूटरों के नए ऑर्डर लेने फिलहाल 16 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिए हैं। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि यह निर्णय उत्पादन में हो रही देरी के कारण लिया गया है। इसकी वजह से ओला का अगला चरण प्रभावित हो सकता है।ओला इलेक्ट्रिक ने कहा परचेज और डिलीवरी के बीच कम से कम प्रतीक्षा अवधि सुनिश्चित करने और मौजूदा ऑर्डर को प्राथमिकता देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मौजूदा परचेज ऑर्डर के लिए डिलीवरी विंडो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी के बयान में बताया गया है कि टेस्ट राइड और उत्पादन में देरी के कारण ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री का अगला चरण प्रभावित हो सकता है। परचेज विंडो खोलने में घोषित टालमटोल के साथ, जिन ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 499 रुपए में रिजर्व किया है, वे 16 दिसंबर से परचेज ऑर्डर दे सकेंगे।मौजूदा ऑर्डर के लिए फाइनल पेमेंट विंडो खुली हुई है और 10 नवंबर को टेस्ट राइड शुरू होने के बाद एनेबल हो जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक की पहली परचेज विंडो 15-16 सितंबर से खुली थी। कंपनी ने 8 सितंबर से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की शुरुआत की थी। एस1 स्कूटर समान मासिक किश्तों (ईएमआई) पर उपलब्ध है, जो प्रति माह 2,999 रुपए से शुरू होती है। ओला एस1 प्रो के लिए, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर का एडवांस वर्जन है, इसकी ईएमआई 3,199 रुपए से शुरू होती है।