प्रतापगढ़।आज रविवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 145 वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ।इसे राष्ट्र एकता अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया। एसपी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की फोटो पर माला चढ़ा कर पुलिस कर्मियो को एकता अखण्डता की शपथ दिलाने के दौरान कहा कि हम देश और राष्ट्र हित में काम करगें। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो पर चलने का संकल्प भी लिया। इस सभा में एएसपी पूर्वी,एएसपी पश्चिमी, सीओ सिटी समेत समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post