सरदार पटेल के पदचिन्हो पर चलने की जरूरत

जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म जयंती समारोह के उपलक्ष में कलेक्ट्रेट परिषद में सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , सीडीओ अनूपम शुक्ला के साथ अपना दल यस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली पुष्प अर्पित कर हाफिजी श्रद्धांजलि अर्पित किया और नमन किया । इसके उपरांत सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर में सरदार पटेल के जीवन पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का शपथ लिया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर एसएन वर्मा ने किया । संचालन डॉ0 विजय चंद्र पटेल ने किया । पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पप्पू माली ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल वह शख्सियत है जो चट्टानों से टकराने में अपने आपको गर्व महसूस करते थे चट्टान के तहत उनका शरीर था और चट्टान के तहत को भारत में काम किए तब जाकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल कहलाए आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की ही देन है खंड खंड में फटे हुए भारत को एक किए 543 रियासतों को ध्वस्त करते हुए एक भारत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जी रहे होते तो भारत देश अमेरिका से भी ज्यादा ताकतवर हो जाता मगर हमारे देश का दुर्भाग्य है सरदार बल्लभ भाई पटेल समय के पहले हम लोगों के बीच से चले गए हम लोगों को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के दिखाए हुए रास्तों पर चलने की आवश्यकता है तभी हम अपने समाज को अपने देश को एक सूत्र में बांट सकते हैं जब तक हम लोग बटे रहेंगे तब तक हम लोगों का विकास नहीं हो सकता आज जरूरत है सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसा एक चट्टान रूपी नेता की । सुरेश शर्मा , अनिल जायसवाल संजीव श्रीवास्तव ,राजेंद्र प्रजापति , रामराज प्रताप प्रजापति , लल्लन प्रजापति जी संजय निषाद , मनोज पटेल , संजीव पटेल ,उर्मिला बिंद कुसुम बिंद संजीव बिंद मनीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।