दुबई। टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने कहा कि टीम में चयन के बाद हुई आलोचनाओं से उनपर कभी प्रभाव नहीं पड़ा। आसिफ ने कहा कि मेरा ध्यान हमेशा बेहतर प्रदर्शन परा है। आसिफ के चयन पर पूर्व क्रिकेटरों के साथ ही मीडिया ने भी सवाल उठाये थे क्योंकि इससे पहले के टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। आसिफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ सात गेंद में चार छक्के लगाकर नाबाद 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर सबको हैरान कर दिया था। आसिफ ने कहा, ‘ आलोचनाओं का मुझपर प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि मैं सोशल मीडिया से दूर हूं और वहां जो चल रहा है, मुझे उसकी जानकारी नहीं रहती। मुझे आलोचना।’ वहीं पिछली चार पारियों में वह दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके थे। घरेलू टी20 में 203 मैचों में वह 147 की औसत से रन बना चुके हैं। आसिफ ने कहा, ‘आंकड़े कहेंगे कि आपने पिछली तीन पारियों में 10 रन बनाए हैं लेकिन वे यह नहीं बताएंगे कि आपने आखिरी ओवर में दो या तीन गेंद की खेली है।’ उन्होंने कहा, ‘जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली श्रृंखलाओं के दौरान मुझे छठे नंबर पर बल्लेबाजी का अवसर मिला था। यह कठिन क्रम है और अच्छा नहीं खेलने पर सीधे आंकड़े दिखा दिए जाते हैं।’ इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं टीम से अंदर-बाहर होता रहा लेकिन जब टीम को मेरी जरूरत थी तो मुझे बुलाया गया। मैने अपने काम पर ध्यान दिया। मैं दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग खेल रहा था और घरेलू क्रिकेट भी। मैं फॉर्म में था और इसी वजह से मैंने इस प्रकार का प्रदर्शन किया।’
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post