अबुधाबी । इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर 19 नवंबर से शुरू होने वाली अबुधाबी टी-10 लीग में ‘टीम अबुधाबी’ की सहायक कोच नामित होने के साथ ही पुरुषों की पेशेवर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बन गई हैं। क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में एक मानी जाने वाली टेलर इससे पहले इंग्लैंड में पुरुष काऊंटी टीम ससेक्स की पहली विशेषज्ञ महिला कोच बनी थी। अब टी10 लीग में टीम अबुधाबी से जुडऩे के बाद टेलर को उम्मीद है कि उनकी भागीदारी दुनिया भर की महिलाओं को प्रेरित करेगी। टेलर ने कहा फ्रेंचाइजी की इस दुनिया में आकर आपको कई देशों के खिलाडिय़ों और कोच से मिलने का मौका मिलता है। जहां यह जरूरी नहीं है कि किसी परिपाटी का अनुसरण किया जाए। इस 32 साल की पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि मुझे अच्छा महसूस हो रहा है कि कोई युवा लड़की या महिला मुझे कोचिंग टीम में देख कर यह सोच सकती है कि यह उसके लिए भी एक अवसर होगा। वह कह सकती है अगर मैं ऐसा कर सकती हूं, तो वह क्यों नहीं कर सकती?टेलर ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 10 टेस्ट, 126 एकदिवसीय और 90 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पुरूषों के साथ काम करने में कभी कोई परेशानी नहीं होती है और मैं चुनौतियों का लुत्फ उठाती हूं। आप हमेशा यह साबित करने की कोशिश करते है कि आप अच्छे है। नई टीम से जुडऩे के बाद किसी भी कोच के लिए ऐसा ही होता है। वह टीम के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस के सहायक के रूप में काम करेंगी। टीम अबू धाबी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराऊंडर लांस क्लूजनर की सेवाएं भी ली है, जो फिलहाल टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post