लखनऊ।प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जब देशवासी (कोविड-19) की दूसरी लहर के बीच आर्थिक संकट झेल रहे थे, तब भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाकर 2.5 लाख करोड़ कमाये।उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों में निरन्तर हो रही मूल्य वृद्धि को केन्द्र सरकार द्वारा की गयी लूट का उदाहरण माना है।गांधी ने कहा कि 6 जून 2020 को पेट्रोल का दाम 71 रुपया और डीजल का दाम 69 रुपया प्रति लीटर, जबकि एक साल बाद 06 जून 2021 को पेट्रोल का दाम 95 रुपये और डीजल का दाम 85 रुपया प्रति लीटर है। इस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार ने आपदा के दौरान आर्थिक संकट और मंहगाई से जूझ रहे देशवासियों से टैक्स लगाकर 2.5 लाख करोड़ अतिरिक्त मुनाफा कमाया।प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में महामारी के दौरान देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि पर केन्द्र सरकार से अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टीजनों को जारी निर्देश के अनुसार उ0प्र0 कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में शुक्रवार दिनांक 11 जून 2021 को उत्तर प्रदेश के जनपदों में इस सार्वजनिक लूट और कीमतों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त पेट्रोल पम्पों के सामने कांग्रेसजन प्रदर्शन करेंगे। पार्टी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार उक्त विरोध-प्रदर्शन में निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करते हुए प्रदेश के समस्त जिला-शहर कांग्रेस के अध्यक्षगणों और उनकी कमेटियों के पदाधिकारी, समस्त प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद, विधायकगण और सभी फ्रण्टल संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भारी संख्या में भाग लेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post