क्षेत्र के कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

प्रयागराज । मेजा के समहन गांव के प्राथमिक विद्यालय टिकुरी के वालीबाल खेल के मैदान पर ” खेल संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह ” तथा एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदर्श क्लब अरई व स्पोर्ट्स क्लब समहन के बीच खेला गया। जिसमें अरई ने समहन को 25-18 व 25-22 अंकों से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के प्रदेश प्रभारी व पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी हसनउद्दीन सिद्दीकी रहें। मुख्य अतिथि के मेजा विधानसभा में प्रथम आगमन पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक व जिला वॉलीबाल संघ के संरक्षक डॉ.देवी सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह व सरदार पटेल की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत व अभिन्नदन किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के प्रदेश प्रभारी व पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी हसनउद्दीन सिद्दीकी ने जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ-साथ जनपद व क्षेत्र के कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा की इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया मे अपारदर्शिता,पक्षपात एवं प्रतिभा खोज की खामियां हैं और खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव व मनोवैज्ञानिक प्रोत्साहन की कमी,खिलाड़ियों के समुचित शारीरिक विश्राम की कमी,खिलाड़ियों व कोच के मानदेय में भेदभाव सहित तमाम खामियां गिनाते हुए बताया कि 1994 में सपा की सरकार मे मुलायम सिंह यादव ने यश भारती पुरस्कार योजना की शुरुआत की थी और इस पुरस्कार की राशि एक लाख रुपये थी। सन 2006 मे बसपा सरकार में इन पुरस्कारों को बंद कर दिया गया। फिर सपा सरकार आने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर ये पुरस्कार शुरू किया गया और पुरस्कार की राशि बढ़ाकर 11 लाख रुपये कर दी गई। वहीं पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति को आजीवन 50 हज़ार रुपये पेंशन दिए जाने का भी प्रावधान किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष प्रभात राय, महासचिव आर.पी.शुक्ला, उपाध्यक्ष बी.एच.जैदी, संयुक्त मंत्री सी.पी.मिश्रा,पंकज शुक्ला, संगठन मंत्री प्रमोद राय, सदस्य प्रभाकर चौबे,मुकेश शुक्ला तथा जिला खो-खो संघ,प्रयागराज के सचिव जे.पी.शर्मा, जिला कबड्डी संघ,प्रयागराज के सचिव पी.के.पांडेय, पूर्व खिलाड़ी कौशलेश शर्मा, महमूद आलम, जावेद अख्तर, आनंद शर्मा, चंद्रभान राय, विवेक शुक्ला आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति की ओर से बागीश द्विवेदी व अनुराग पटेल,आदर्श मिश्रा आदि ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद राय ने किया। अंत मे जिला वॉलीबाल संघ के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने पधारें हुए सभी अतिथियों,खिलाड़ियों,दर्शकों व आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।