
चित्रकूट। मृतक डकैत गौरी यादव की पत्नी हीराकली निवासी ग्राम बारा कादरगंज ने शनिवार को मर्चरी हाउस में बताया कि पांच-छह वर्षो से मुलाकात नहीं हुई है। बांदा जिले के बबेरू थाना अंतर्गत उमरहनी गांव स्थित ननिहाल में रहकर मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण करती है। पुत्रियों की शादी हो चुकी है। दो नाबालिग बेटे पप्पू व छोटू हैं। सुविधाओं के अभाव के चलते पढ़ाई नहीं कराई है। पति गौरी यादव वाहन ड्राइवर था। अपराध की दुनिया में जाने से मना करने पर उसने हाथ में गोली मारकर घायल कर दिया था। ससुराल में जब रहती थी तो पुलिस उससे पूछताछ करती थी।