फतेहपुर। राष्ट्रीय मार्ग संख्या-2 का निष्कासित शहरी भाग नउवाबाग से लोधीगंज तक मार्ग (शहरी मार्ग) का 2 लेन से 4 लेन में चैड़ीकरण कार्य का शिलान्यास शनिवार को सदर विधायक विक्रम सिंह ने नउवाबाग में फावड़ा चलाकर किया। इस मार्ग की लम्बाई 5.730 किमी0 है। उपरोक्त मार्ग के नवनिर्माण कराये जाने हेतु सदर विधायक विक्रम सिंह ने अपने अथक प्रयासों से शासन से रूपये 4062.96 लाख की धनराशि स्वीकृति कराई। रोड के शिलान्यास में पहुँचे पार्टी पदाधिकारियों ने सदर विधायक श्री सिंह का माल्र्यापण कर स्वागत किया।सदर विधायक विक्रम सिंह ने नऊवाबाग में विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया और फावडा चलाकर कार्य प्रारम्भ कराया। वहीं विधायक ने कहा कि इस रोड के चैडीकरण हो जाने से आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी और लोगों के समय की बचत होगी। इस रोड के चैडीकरण हो जाने से शहर का सुन्दर भी लगेगा। वहीं सदर विधायक विक्रम सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क के मानकों में विशेष ध्यान देने के लिए कहा कि मानक के आधार पर सड़क का निर्माण कराया जाए। इस मौके में ज्योति प्रवीण जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, ज्वाला प्रसाद एई, अभिषेक शुक्ला, लालजी यादव, बच्चा तिवारी, शोल्डी गुप्ता, भगत, सुनिधि, मधु शर्मा, वंदना द्विवेदी, नीता गुप्ता, अभय जोशी, आशीष शुक्ला, दीपक बाल्मीकि, राजा सिंह, विशिष्ट दीक्षित, दीपू सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्याम परिहार, रिषी सिंह, शाहिद समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post