प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में गुरुवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ पर आयोजित कला एवं निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शुक्रवार को हुआ। सहायक आयुक्त अकील अहमद सिद्दकी, प्रर्वतन अधिकारी वीआर पटेल एवं अनुभाग अधिकारी संजय सैनी ने विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वागत प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार, संचालन संतोष पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन दीपक यादव ने दिया। कला प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में क्रमश: स्वराज शर्मा व अंकुर सिंह प्रथम, हर्ष पांडेय व शिवांश श्रीवास्तव द्वितीय और शौर्य शर्मा व सिद्धार्थ तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में क्रमश: आशीष कुमार व राही सिंह प्रथम, पुष्पेन्द्र सिंह यादव व अतुल्य द्वितीय, ऋषभ सिंह व अरिमर्दन दुबे तृतीय रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post