एलपीजी का पार्ट बेचने का ऑफर देकर व्यापारी से ठगी

प्रयागराज। साइबर ठगों ने खोवामंडी के व्यापारी को हजारों की चपत लगाई है। उन्होंने कोतवाली में साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि राहुल केसरवानी ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मोबाइल पर एक आदमी ने फोन करके कहा कि वह दिल्ली की एलपीजी से जुड़ी एक कंपनी से बोल रहा है। साथ में व्यापार करने का ऑफर देकर सौदा किया। उसने एक पार्ट की कीमत 24400 बताई। व्हाट्सएप नंबर से उसने एलपीजी पाट्र्स के बारे में जानकारी भेजी और कहा कि उसके बैंक खाते में रुपये जमा कर दें। उसने बिल्टी नंबर भी बताया और कहा कि दिल्ली से ट्रांसपोर्ट से माल भेज दिया है। राहुल ने बिना जांच किए ही पैसे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपए ट्रांसफर करने के बाद पता चला कि बिल्टी नंबर फर्जी है और कोई कंपनी भी नहीं है। साइबर ठगी का शिकार होने के बाद एफ आई आर दर्ज कराई।