
चित्रकूट। सांसद आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में परियोजना प्रबंधक जल निगम, उप निदेशक मंडी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक, अधिशासी अभियंता सिंचाई, आदि अन्य अधिकारियों के बैठक में उपस्थित न होने पर सांसद ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला से कहा कि स्पष्टीकरण लिया जाए। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिए कि जो चेकडैम टूट गए हैं उन्हें मनरेगा योजना से मरम्मत करें। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दे। उन्हें रोजगार से जोड़ें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो रोडे स्वीकत हो गई है उन पर तत्काल कार्य पूर्ण हो। शत प्रतिशत गड्ढा मुक्त गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। जिन सड़कों के स्वीकृत प्रस्ताव शासन को भेजना है उन्हें तत्काल भेजें। पेंशन योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो पात्र लोग हैं उन्हें आवेदन पत्र भरा कर पेंशन दिलाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जो बड़ी ग्राम पंचायतें हैं उनमें और सफाई कर्मी लगाया जाए तथा गांव की साफ सफाई रोस्टर के अनुसार कराएं। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन गांव में नाली के माध्यम से पानी की निकासी की समस्या है उस को चिन्हित कर निस्तारण कराएं। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करें। लोहे की पाइप लाइन की जगह प्लास्टिक की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसकी जांच कर कमी पाई जाती है तो इनके खिलाफ कार्यवाही कराएं। कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना पाठा जल कल योजना की तरह है। सफेद हाथी न बने। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जो नगर पालिका क्षेत्र का विस्तारीकरण किया गया है उसे शहर की विद्युतीकरण से जोड़ा जाए। कैलहा पावर हाउस का निर्माण हो गया है उसमें जो प्रक्रिया है उसको कराकर शुरू कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि मारकुंडी बराह माफी ददरी माफी में जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ है उसमें चिकित्सकों की तैनाती कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। बरगढ़ में एक न्यू पीएससी का भी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे। जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हो गए हैं उनका लोकार्पण कराकर पत्थर लगाया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि गैस एजेंसियों के संचालकों को निर्देश जारी करें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का अपने एजेंसियों में कार्यक्रम करा कर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लाभार्थियों को वितरण करें। बीएसएनएल के अधिकारियों से कहा कि सभी ग्राम पंचायतों पर ग्राम पंचायत भवन व विद्यालयों को इंटरनेट से जोड़ने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराई जाए। एनएच 76 के अधिकारियों से कहा कि बड़ी पुलिया से मंदाकिनी नदी तक अगल-बगल नाला निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव बनाकर कार्य कराएं। मंडी परिषद कर्वी में जो भंडारण गृह बनाए गए हैं उनमें धान गेहूं का भंडारण हो। खेत तालाब की जांच कराई जाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर कहा कि बैंकों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर कहा कि जिन अपात्र लोगों के राशन कार्ड बने हैं उन्हें निरस्त कर पात्र व्यक्तियों को दिलाएं। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सिल्ट सफाई का टेंडर जो हुआ है उसको चेक कर अवगत कराएं। रूबन मिशन के कार्यों पर जनप्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव दिए जाएं तथा जो कार्य कराए जा रहे हैं उन्हें गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जनपद में डेंगू का प्रकोप ज्यादा बढ़ रहा है। दवाओं का छिड़काव गांव गलियों पर कराया जाए तथा टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सांसद सहित समिति के सदस्यों ने जो दिशा निर्देश दिए हैं उसका अचरशः पालन कराकर जनपद के विकास कार्य कराए जाएंगे। तत्पश्चात खनिज फाउंडेशन समिति की बैठक कर खनिज के सीएसआर के फंड से लिए गए नए कार्यों की स्वीकृति की गई। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने किया। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।