मांगों को लेकर धरने पर बैठे डफाई बस्तीवासी

चित्रकूट। सदर ब्लाक के अकबरपुर गांव के कोल आदिवासियों ने ग्राम प्रधानपति के नेतृत्व में मुख्यालय में प्रदर्शन कर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। बताया कि वर्षो से मेहनत मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं। झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करने के बावजूद आज तक लाभान्वित नहीं कराया गया है। एसडीएम ने धरने पर बैठे बस्तीवासियों को आवास दिलाने का आश्वासन दिया है।शुक्रवार को अकबरपुर ग्राम प्रधानपति शंभू सिंह चंदेल के नेतृत्व में खजांची की डफाई के संतोष कुमार, रामनरेश, बुद्वविलास, राजकिशोर, हीरालाल, छोटेलाल, रामलाल, लवलेश, मुन्नी, सिया, पार्वती, प्रेमा, राधा, भूरी, भोलिया, भारती, इन्द्ररनिया, तुलसा, रजनिया, संवरिया, रन्नू, सपना, छोटी, नीलम, संतो, मीना आदि लगभग एक सैकडा बस्तीवासियों ने मुख्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। यहां मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। एसडीएम पूजा यादव को सौपे पत्र में बताया कि करीब दस दशक से बस्ती में निवासरत है। आज तक आबादी में बस्ती दर्ज नहीं की गई। डफाई में कोल आदिवासी आबाद हैं। अभी तक न तो घरौली कार्ड बने न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। बताया कि उनकी भूमि को खाली कराने के लिए प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में बेहद परेशान है। मांग किया कि आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। लेखपाल के भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्यवाही की जाए। गंदे पानी की निकासी को दबंगो ने रोक दिया है। जिससे जलभराव की समस्या बनी है। इसके अलावा दबंगों के कब्जे से भूमि को मुक्त कराएं। इस पर एसडीएम ने जांच कराकर योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिया है।