महाराष्ट्र दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों के सपा नेता ने पोछे आंसू

फतेहपुर। महाराष्ट्र के पंचवटी नासिक में रहकर टाइल्स पत्थर का कार्य करने वाले जनपद के कई युवकों की आग लगने से मौत हो गयी थी। शुक्रवार को युवकों के शव पहंुचने की जानकारी मिलने पर सपा सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तेलियानी राजू साहू ने शोकाकुल परिवारों के बीच पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही मृतकों के बच्चों को अपने विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा दिलाने की घोषणा भी की।पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमुख तेलियानी व समाजवादी पार्टी से सदर विधानसभा से प्रबल दावेदार राजू साहू को जनपद के युवकों की महाराष्ट्र के पंचवटी नासिक में रहकर कार्य करने वाले युवकों अलादातपुर निवासी संजय मौर्या व लवलेश पाल एवं बहरामपुर के वीरेंद्र पासवान की गैस सिलेंडर लीकेज की वजह आग लग जाने से मौत होने व मृतकों के शवों का गाँव आने की जानकारी होने पर मृतकों के घर पहुँचे और परिजनों को ढांढस बधाते हुए उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही मृतकों के बच्चों को अपने विद्यालय में इंटर तक निःशुल्क शिक्षा दिलाये जाने की घोषणा की। उन्होंने परिवार को आगे भी सामथ्र्य के अनुसार मदद का आश्वासन भी दिया। सपा नेता की इस दरियादिली पर ग्रामीणों ने प्रशंसा की और उनकी जमकर सराहना भी की जा रही है। बतातें चले कि महाराष्ट्र के नासिक में टाइल्स पत्थर के कार्य करने के लिए मजदूरी के लिये जनपद के निवासी कई युवक गये थे। चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से अब तक तीन युवकों की मौतें हो चुकी है जबकि कई युवक अभी भी वहां के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है। तीन मृतकों के शवों जनपद आ चुके हैं। परिजनों द्वारा उनका दाह संस्कार किया गया है। शोकाकुल परिवारों के बीच पहुँचे सपा नेता राजू साहू ने कहा कि आग लगने के कारण जनपद के युवकों की मौत की घटना दुःखद है। परिजनों को अपने स्तर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। साथ ही मृतक परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने शासन स्तर से भी आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख वासुदेव पासी, तेज़ सिंह यादव, रामजी कोरी, राजेंन्द्र पासवान, रामेश्वर साहू, शीतल यादव आदि रहे।