मुंबई । बीते दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत अंडमान द्वीप पर स्थित काला पानी जेल (सेलुलर जेल) पहुंचीं। यहां उन्होंने जेल में वीर सावरकर सेल का दौरा किया। कंगना ने तस्वीरों को शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी। कंगना जेल की उस कोठरी में पहुंचीं, जहां सावरकर को बंदी बनाकर रखा गया था।यहां वह उनकी (वीर सावरकर) तस्वीर के सामने ध्यान की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं।कंगना ने जेल के अहाते की तस्वीर भी साझा की है।तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- ‘आज अंडमान द्वीप के पोर्ट ब्लेयर में स्थित सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। इस दौरान मैं पूरी तरह हिल गई।सावरकर जी के रूप में मानवता के शीर्ष पर थी और आंखों में आंखें डालकर हर क्रूरता का मुकाबला प्रतिरोध और दृढ़ निश्चय से किया।’कंगना ने आगे लिखा, ‘उन दिनों उनका कितना डर रहा होगा कि न सिर्फ उन्हें काला पानी में रखा गया, बल्कि समंदर के बीचोंबीच इस छोटी-सी कोठरी से निकल भागना असम्भव रहा होगा, फिर भी जेल की मोटी दीवारों के बीच जंजीरो में जकड़कर रखा।कल्पना कीजिए उस डर का कि अनंत समंदर के बीच कहीं हवा में गायब न हो जाएं।कितने कायर थे वो लोग।यह कोठरी आजादी का सच है, न कि वो जो हमें किताबों में पढ़ाया जाता है।मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया।स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन।जय हिंद’।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post