नई दिल्ली । एक्सपर्टस की माने तो आजकल अधिकतर लोग डिओ का गलत तरह से इस्तेमाल करते हैं।आमतौर पर लोग सुबह उठते हैं, अपना रोजमर्रा का काम करते हैं और फिर तैयार होने के दौरान डिओ लगते हैं जिससे उनके अंदर से पूरे दिन खुशबू आती रहे।मगर कुछ स्किनकेयर एक्सपर्ट्स ने बताया है कि डिओ का इस्तेमाल सुबह नहीं, रात में किया जाना चाहिए।स्किनकेयर स्पेशलिस्ट लूसी फैडोउल ने हाल ही में बताया कि डिओड्रेंट को रात में लगाना चाहिए जिससे कि उसे एक्टिवेट होने के लिए काफी टाइम मिल जाए।उन्होंने कहा- “जब आप सो रहे होते हैं तब आपके स्वेट ग्लैंड्स कम एक्टिव होते हैं और आपकी बॉडी आराम कर रही होती है।इस दौरान कम पीसाना निकलता तो डिओ काफी अच्छे से काम कर सकता है।”उन्होंने ये भी कहा कि जब आप शाम को सोने से पहले डिओ लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप की कांख बिल्कुल साफ हो और उसपर पसीना ना हो।यही नहीं, उन्होंने एंटी पर्सपायरेंट को लगाने का भी नियम बताया।एंटी पर्सपायरेंट डिओ की तरह ही स्प्रे होते हैं जिन्हें लगाने से पसीना कम निकलता है।एक्सपर्ट ने बताया कि एंटी पर्सपायरेंट को डिओ लगाने के 2-3 घंटे पहले लगाएं और फिर डिओ का इस्तेमाल करें।उन्होंने कहा कि अगर कोई चाहता है कि उसे कम पसीना निकले तो वो रात में एंटी पर्सपायरेंट लगाए और फिर अगले दिन सुबह डिओ का इस्तेमाल करे।एक्सपर्ट ने ये सलाह खासकर उन लोगों को दी जिन्हें ज्यादा पसीना आता है।ज्यादा पसीना आने को हाइपहाइड्रोसिस कहते हैं। बता दें कि आज के वक्त में डिओड्रेंट का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है।दिन भर की भाग दौड़ में शरीर से बदबू आना स्वभाविक होता है।ऐसे में डिओ का इस्तेमाल आपके लिए ही नहीं, दूसरों के लिए भी काफी राहत भरा अनुभव देता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post