प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में लायंस क्लब इलाहाबाद सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि कोरोना कॉल में हर व्यक्ति का जीवन बहुत तनाव में गुजरा, ऐसे में कई बीमारियों ने उन्हें घेर लिया। विश्वविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सभी लोग अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाएं। प्रोफेसर सिंह ने लायंस क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कर रहा है। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने आशा व्यक्त की कि अगली कड़ी में लायंस क्लब विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांवों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा। प्रारंभ में शिविर के संयोजक प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता ने कुलपति एवं लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।इस अवसर पर डॉ आरबी गुप्ता व डॉ आरके द्विवेदी के कुशल निर्देशन में उनके सहयोगी टीम के सदस्य आदर्श सिंह, नितिन ठाकुर व रोहन सिंह के द्वारा ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन स्तर, खून की जांच, थायराइड, कोलेस्ट्रोल, शुगर, क्रिटिनिन, लिपिड प्रोफाइल तथा बॉडी कंपोजिशन एनालाइजर मशीन द्वारा पूरे शरीर की जांच की गई। जिसमें शरीर में वाटर लेवल, मिनिरल कंटेंट, मसल्स, टोटल बॉडी फैट, बीएमआर और कैलोरीज आदि की मात्रा का पता चल सका। विश्वविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर ओम जी गुप्ता, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पीके पांडे, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, इंजी. सुखराम माथुरिया आदि शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।इस अवसर पर लॉयन सुधा बहादुर, लॉयन सीमा गुप्ता, लॉयन पुष्पा गुप्ता, लॉयन डॉ आनंद श्रीवास्तव, लॉयन बी एम सिंह, लॉयन उर्मिला श्रीवास्तव, लॉयन अनुरागिनी व लॉयन डॉ विनोद कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post