प्रयागराज । अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक आफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पहुंच कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को केपी कम्युनिटी हाॅल में कैम्प का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त संजय गोयल मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंकर्स गांवों में कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने बैंकर्स से बैंकों में लोगो के द्वारा दिए गये आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करते हुए लोगो को ऋण की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने ग्राहकों से भी कहा कि जो लोग बैंको से ऋण ले, उसको समय से बैंको को वापस कर दें, जिससे कि आगे भी उनकों आसानी से ऋण प्राप्त हो सकेे। मण्डलायुक्त ने योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। उन्होंनेे कहा कि ग्राहकों को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देते हुए बैंकों की विभिन्न योजनाओं का वित्तीय लाभ लेने एवं समयानुसार अदायगी के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को बैंको द्वारा स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कैम्प में कृषि ऋण, खुदरा ऋण, एसएमई ऋण के अलग-अलग स्टाॅल लगाये गये थे, जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे- पीएमएमवाई, एसवीआई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई और अन्य डिजिटल उत्पादों एवं पीएमईजीपी की पूर्ण जानकारी दी गयी। कैम्प में महाप्रबंधक अमित तुली, नेटवर्क उपमहाप्रबंधक प्रतीक अग्रिहोत्री, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख के0के0 कश्यप एवं प्रमोद कुमार द्वारा बैंकों के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कैम्प में सभी बैंको द्वारा 231 करोड़ (बैंक आफ बड़ौदा द्वारा 101 करोड़ व अन्य बैंको द्वारा 130 करोड़) रूपये का ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया। कैम्प में यूसीओ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं अन्य बैंको के द्वारा स्टाॅल लगाया गया एवं उत्पादों को प्रदर्शित भी किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टाल यूनियन बैंक आफ इंडिया को पुरस्कृत किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post