राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में एमबीए-एमसीए में प्रवेश आज से

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में एमबीए एवं एमसीए में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा हरी झंडी मिल गई है।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा अनापत्ति लिया जाना आवश्यक कर दिया गया था। विश्वविद्यालय ने उन सभी शर्तों को पूरा करने के उपरांत अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। प्रोफेसर सिंह ने एआईसीटीई से अनापत्ति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुवार से विश्वविद्यालय मुख्यालय में एमबीए  एवं एमसीए में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से दोनों पाठ्यक्रमों हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  एआईसीटीई के निर्देशानुसार 2021-22 में एमबीए एवं एमसीए में प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।प्रवेश के इच्छुक छात्रों को योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी कल से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा सकते हैं।