स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर की साफ-सफाई

मिहींपुरवा, बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा वेंद्र व जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खंड मिहीनपुरवा में ग्राम गोपिया, गोपिया चौराहा पर स्वच्छ भारत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गोपिया के युवा मंडल के सदस्यों के साथ व अन्य ब्लाक के रास्ट्रीय स्वयं सेविका व राष्ट्रीय स्वयं सेवक के योगदान से स्वौqच्छक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी सदस्यो ने ‘जूट के थैलों में’ प्लााqस्टक का संग्रहण किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुज कुमार वर्मा व जिला युवा अधिकारी के संदेश’ प्लाास्टक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी तथा सभी से ‘जूट, कपड़ा व कागज’ के थैलों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की। सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाना है गंदगी को भागना है। संदेश के साथ वह गांव के लोगों के बीच जाकर साफ. सफाई को लेकर जागरूक करें। इस दौरान ग्राम प्रधान रामप्रीत वर्मा उर्पâ लोधे, बीडीसी अरिंवद वर्मा, राकेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, हीरालाल डॉक्टर मौजूद रहे। ब्लाक मिहीनपुरवा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जोगेश कुमार, ब्लॉक कारीकोट राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरिओम तिवारी व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका प्रियंका कुमारी सहित बहुत संख्या में युवा उपाqस्थत रहे।