दुबई । 20 -20 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के सुपर 12 के एक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से पराजित कर दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.2 ओवर में 144 रन बनाते हुए 2 विकेट खोकर शानदार जीत हासिल की।144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर टेम्बा बवुमा को आंद्रे रसेल ने रन आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रेसी वैन डर डुसेन ने मिलकर 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। रीजा हेंड्रिक्स को अकील हुसैन की गेंद पर शिमरन हेटमायर ने कैच कर लिया। उन्होंने 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 39 रन बनाए। रेसी वैन डर डुसेन ने नाबाद रहते हुए 51 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 43 रन का योगदान दिया। एडन मार्करम ने 26 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की सहाता से ताबड़तोड़ 51 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका की प्रभावी जीत में अहम योगदान निभाया।इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 144 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज के लिए एविन लुईस ने 35 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के की सहायता से शानदार 56 रन की पारी खेली। लेकिन उनका साथ देने वाला कोई भी बल्लेबाज नहीं था। लुईस को केशव महाराज की गेंद पर रबाडा ने कैच किया। पोलार्ड ने 20 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 26 रन का अहम योगदान दिया। उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर रेसी वैन डर डुसेन ने लपक लिया। इससे पहले ओपनर लेंडल सिमंस 35 गेंदों में धीमा खेलते हुए बमुश्किल 16 रन ही बना सके और उन्हें रबाडा ने बोल्ड कर दिया। क्रिस गेल 12 रन का योगदान दे सके। एकमात्र छक्का लगाने के बाद उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने कैच कर लिया। निकोलस पूरन 7 गेंदों में दो चौके की सहायता से 12 रन बनाकर तेज खेल रहे थे लेकिन केशव महाराज की गेंद पर डेविड मिलर को कैच दे बैठे। निचले क्रम के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन, केशव महाराज ने दो रबाडा और एनरिक ने एक विकेट लिया।