मजबूती के साथ खुले बाजार

मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक बढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 106.71 अंक बढ़कर 61,456.97 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 26.70 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18,295.10 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 6 प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडियाद्व डॉ रेड्डीज और टीसीएस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 383.21 अंक बढ़कर 61,350.26 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 18,268.40 पर बंद हुआ।