प्रयागराज | सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का उद्घाटन समारोह दिनांक 26.10.2021 को केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज के परिसर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक यशपाल सिंह, द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि देकर किया गया । इसके बाद संगठन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली गई। इस अवसर पर अधिक से अधिक कर्मचारियो से जुडने हेतु वेब लिंक का भी प्रयोग किया गया | दिनांक 26.10.2021 से 01.11.2021 तक सप्ताह भर चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान वाक, निबंध, क्विज, कार्टून एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं तथा नुक्कड़ नाटक एवं सतर्कता जागरूकता पैदा करने की दृष्टि से सेमिनार जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष इस सप्ताह के दौरान किया जाता है। इस अवसर पर संगठन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।