प्रयागराज। राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के सपनों स्वच्छ भारत को सकार करने हेतु माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में रेल मंत्रालय भारत सरकार और रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशन में दिनांक 14 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छता अभियान के क्रम में जन साधारण एवं रेल अधिकारियोंध्कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु 26 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराजए के महाप्रबन्धक यशपाल सिंहए के अध्यक्षता में स्वच्छता प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। 7 रू15 पर महाप्रबन्धक महोदय ने प्रभातफेरी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रभातफेरी टीम केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराजए मुख्यालय से निकलकर सुभाष चौराहा होते हुए आईपीएम स्कूल चौराहे से मुड़कर नवाब यूसुफ रोड होते हुए कोर मुख्यालय पर स्वच्छता प्रभातफेरी सम्पन्न हुआ ।इस दौरान प्रभातफेरी में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सड़क पर पड़े कचड़े को प्लास्टिक के थैलों में उठा कर कूड़ेदान में डाला जिसके माध्यम से जन साधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।जिसका उद्देशय कार्यस्थल साफ.सुथरी होंगा तो हमारा वातावरण भी शुद्ध रहेगा जिससे लोग बीमार कम पड़ेंगे और इससे देश के आर्थिक विकास में भी सहायता होगी। इसी सिद्धान्त के तहत भारत सरकार द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ कार्य की क्षमता में भी वृद्धि हो रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post