प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्ण समर्पित रहे हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (05 जनवरी) पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रूपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। अपर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु जनपद में इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों क प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करायें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post