आडवाणी को विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में मिली जगह

मुंबई । भारत के अनुभवी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवंबर और दिसंबर में दोहा में होने वाली जीएससी विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के लिए प्रवेश हासिल किया है। आडवाणी ने क्वालीफायर्स में सभी मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। आडवाणी ने वाई कैंप और जेड कैंप में छह-छह कुल 12 मैच हैं। उन्होंने दोनों वर्ग में कुल 10,760 अंक के साथ नंबर एक स्थान हासिल किया है। राष्ट्रीय चैंपियन आदित्य मेहता 10,156 अंक लेकर दूसरे जबकि लक्ष्मण रावत 9,396 अंक साथ तीसरे स्थान पर रहे है। इस तरह से पंकज और आदित्य ने आगामी विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।आडवाणी ने कहा कि मैं दोहा में आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के लिये भारत के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में क्वालीफाई करने से उत्साहित हूं। मैं दोहा में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आडवाणी ने अपने अंतिम मैच में आदित्य को 4-1 (80(63)-08, 32-70, 70-00, 86-15, 68-49) से हराया। इससे पहले उन्होंने लक्ष्मण रावत को 4-2 (139-00, 22-61, 84-46, 93-07, 28-74, 60-31) से हराया था।