जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के आगमन पर समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित सभा को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ऐडवोकेट ने कहा भाजपा सरकार संविधान को खत्म करने के लिए योजना बना रही हैं । भाजपा सरकार संविधान पर भरोसा नहीं करती वे अपने नागपुर वाले संविधान को बनाकर चला रही है । संविधान को अगर बचाना है तो सबसे बडी जिम्मेदारी अधिवक्ताओं की है । अधिवक्ता समाज का प्रहरी है इसलिए अधिवक्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी बनती है समाज को जागरूक करने का काम करें कहा भाजपा सरकार मे संविधान के साथ हो रहें छेड़छाड़ को जनता को समझाने की जरूरत है । आज जिस तरह आरक्षण को भाजपा सरकार धीमे धीमे खत्म कर रही है और तमाम सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट करण कर रही है उससे समझना कि सरकार गरीब कमजोर दलित पिछड़ो कमजोर को पूरी तरह से गुलाम बनाना चाह रही है अगर संविधान कमजोर गरीब, दलित पिछड़ो को को बचा सकता है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार। कार्यक्रम की अध्यक्षता समर बहादुर यादव एडवोकेट ने व संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया । पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव,रिपुसूदन यादव, संजय प्रजापति,राजेन्द्र यादव टाईगर श्याम बहादुर पाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ,पूनम मौर्या,जयप्रकाश यादव,प्रदीप निषाद,लालप्रताप यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post