मुंबई । महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने भाजपा पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अगर अभिनेता शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाएं, तो ड्रग्स भी शुगर पाउडर बन जाएगी। ड्रग्स केस में महाराष्ट्र सरकार लगातार एनसीबी पर निशाना साध रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार में मंत्री नवाब मलिक भी एनसीबी की जांच पर सवाल उठा चुके हैं। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त 3,000 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच करने के बजाय एनसीबी शाहरुख खान के पीछे पड़ी है। उन्होंने कहा अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो ड्रग्स शुगर पाउडर बन जाएगा। आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज से गिरफ्तार किया था। अभी वे न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज हो चुकी है। मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। आर्यन खान ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। एनजीपीएस जेल ने आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्जेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका रद्द कर दी थी। तीनों को जमानत देने से इनकार करते हुए विशेष अदालत ने कहा था कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि वे नियमित आधार पर अवैध ड्रग गतिविधियों में लिप्त थे और वह ड्रग पेडलर्स के संपर्क में भी थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post