कोरोना माहमारी के कारण प्रायोजक तलाशना कठिन रहा : दीपा

चेन्नई। भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा है कि कोरोना महामारी के टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए प्रायोजक की तलाश कठिन हो गयी थी। दीपा ने कहा कि यह पीसीआई की सोच में आये बदलाव से ही संभव हुआ कि खिलाड़ियों ने कठिन हालातों के बाद भी काफी पदक जीते। उन्होंने कहा कि इसके लिए खिलाड़ियों के साथ ही पीसीआई की भी तारीफ होनी चाहिए। पीसीआई ने खिलाड़ियों के विकास को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम बनाया। दीपा ने एक सम्मान समारोह में कहा कि पीसीआई यह तय करता है कि खिलाड़ियों को किसी भी चीज की कमी ना हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी के कारण पीसीआई को भी संघर्ष करना पड़ा था, हमें उम्मीद के अनुसार प्रायोजन नहीं मिल पा रहे थे।