चहनियां । छात्रायें और युवतियां कितनी सुरक्षित है इसका नजारा देखना है तो चहनियां कस्बा सहित आसपास के विद्यालयी क्षेत्रों में आइये जहाँ स्कूलों में छुट्टियां होने के बाद सड़को पर मजनुओं का तांता लग जाता है । चहनियां कस्बा में बलुआ मार्ग सहित आसपास के विद्यालयी क्षेत्रों मारूफपुर, रागगढ, बलुआ, टांडाकला में सड़कों पर इन दिनों स्कूलों की छुट्टी होते ही मजनुओं का तांता लग जाता है । कोई हीरो तो कोई बुलेट गाड़ी पर तो कोई चार पहिया वाहन पर काला चश्मा पहने प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर खड़े हो जा रहे है । ऐसे प्रदर्शनों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्रायें और युवतियां कितनी सुरक्षित है। पूर्व में बलुआ थाने पर प्रभारी रहे साजिद सिद्दिकी द्वारा ऑपरेशन मजनू चलाया गया था । तब एक भी मजनू नजर नही आ रहे थे । किन्तु इन दिनों मजनुओं का तांता फिर से लगने लगा है । ये मजनू गोल गिरोह बनाकर खड़े हो जाते है । जिससे विरोध करने की कोई हिम्मत नही जुटा पाता है । यह मजनुगिरी का सिलसिला दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है । ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन सहित सक्षम उच्चाधिकारियों का ध्यान उक्त समस्या की ओर आकर्षित कराया है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post