बहराइच | ज़िले में नेपाली पानी के दबाब से एक बार फिर बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं, सबसे विकट स्थिति तहसील मोतीपुर इलाके की है, जहाँ की स्थितियों का स्थलीय जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र दल बल के साथ निकले हुए थे, इसी दौरान सुजौली क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम सुजौली व चफरिया के बीच स्थित नहर के निकट एक स्ट्रीट वेन्डर जो कि अंडा बेचने के लिये जा रहा था, तभी मोटर साइकिल का नियन्त्रण बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर बाईक से बीच सड़क पर गिर गया, जिसके कारण स्ट्रीट वेंडर जो कि बिक्री के लिए अपनी बाईक पर कई ट्रे में भरकर अंडे बेचने के लिये जा रहा था, बाईक समेत गिरने से काफी अण्डे फूट गए, जिससे वो दुखी हो गया, फिर क्या था तभी रास्ते से गुजर रहे बहराइच के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र की नज़र स्ट्रीट वेंडर पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी मौके पर रुकवाई और फिर डीएम स्वयं गाड़ी से उतर कर अंडा विक्रेता के पास पहुंचे और उसे उठाया ही नहीं बल्कि उसके नुकसान की भरपाई के लिए अपने पॉकेट से कुछ रुपये देकर उसके नुकसान की भरपाई का दाम देकर न सिर्फ मानवता की मिशाल पेश की बल्कि एक संवेदनशील लोक सेवक का धर्म निभाया। बहराइच के जिलाधिकारी की ये भावनात्क नज़ीर चर्चा का विषय बनी हुई है। और ये तस्वीर सोसल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, व तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post