सोनभद्र। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार के 73 वें परिनिर्वाण दिवस ग्राम कुसाही में अखिल भारतीय बियार समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के पति अरूण पटेल,विशिष्ट अतिथि अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अखिल भारतीय बियार समाज के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश बियार,व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल रहे।दिनेश बियार ने कहा कि जब सारा देश मिलकर अंग्रेजों के गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का प्रयास कर रहा था तो हमें गर्व है कि ऐसी स्थिति में हमारे पूर्वजों ने भी कन्धे से कंधा मिलाकर देश का साथ दिया और देश को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभाई। हमारे समाज के मंगल बियार, खर बियार तथा सोबरन बियार जैसे वीर सपूतों ने जेल जाने से लेकर उनकी शारिरिक मानसिक यातनाएं सही। इन्हीं में से एक वीर सेनानी स्व. मंगल बियार भी थे,इनका जन्म कुसुम्हा सोनभद्र में हुआ था।सत्यनारायण पटेल ने कहा कि स्व० मंगल बियार के स्मृति द्वार बियार भाई मार्ग जमालपुर मिर्जापुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल द्वारा लगवाया गया।कार्यक्रम आयोजक पवन बियार व कन्हैया बियार,बच्चन प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य शिवमंगल धोबी,सुरजित पटेल,कमला बियार,काशी बियार व अन्य लोग उपस्थित रहें।