थाना दिवस में एसपी ने सुनी फरियाद

राजापुर (चित्रकूट)। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित को दिये हैं। भूमि विवाद के मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान आईजीआरएस, जन शिकायत, अपराध सहित महिला उत्पीड़न रजिस्टर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक राजापुर को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी संगमलाल गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा, पीआरओ शिवकुमार यादव, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।