दर्जन भर चैकियों ने दर्शकों का मन मोहा

जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर का ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप का प्रथम दिन धूमधाम व कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच गुरूवार की रात को मनाया गया। भरत मिलाप के पहले दिन रामलीला कमेटी साहबगंज की तरफ से प्रतापगढ रोड स्थित गुदरी मैदान में चारों भाइयों का मिलन के कार्यक्रम आयोजन किया गया। चारों भ्राता राम,लक्ष्मण,भरत व शत्रुघ्न के गले मिलते ही श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। भक्तों ने भीगे नेत्रों से प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए। पुष्पों की वर्षा से चारों भाइयों का अभिनंदन किया गया। राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, चेयरमैन शिव गोविंद साहू ,पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि , आलोक कुमार गुप्त पिंटू , गणेश गुप्त, सूरज गुप्त, प्रभाकर दुबे, संतोष मिश्रा व राजेंद्र गुप्ता ने भाइयों की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया। ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला देखने के लिए गुरुवार की शाम से ही भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई सगे संबंधियों के घरों की छतों पर भी भरत मिलाप देखने के लिए लोग रात भर बैठे रहे ।रात 11 बजे के बाद आकर्षण झांकियों एवं कलात्मक चैकियों का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें विभिन्न चैकी समितियों के तरफ से डेढ़ दर्जन दर्शनाथ भव्य झांकी निकाली गई थी। जिसमें काली नृत्य, मां गंगा का महत्व, लंका दहन, भागीरथी द्वारा पृथ्वी पर गंगा लाना, देशभक्ति दृश्य, बाल सुग्रीव लड़ाई, ताड़का वध, राधा कृष्ण व शंकर पार्वती नृत्य, महिषासुर वध, भोलेनाथ का तांडव नृत्य कलाकारों ने लुभावने अंदाज में प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। डीजे के साथ चैकी समितियों के पदाधिकारी नाचते गाते चल रहे थे।भक्ति गीतों से समूचा कस्बा प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। मेले में रामदल, शंकर दल, भारत दल, लव कुश दल, हनुमान दल, गणेश दल व राधा कृष्ण दल ने अपना- अपना बेहतरीन लाइट प्रदर्शन दिखाया। रोशनी कमेटी की तरफ से नगर रंग बिरंगी विद्युत झालरों, ट्यूब लाइटों तथा गगनचुंबी गेट विद्युत झालरों से सजाया गया था।