कोर प्रयागराज में कोविड-19 से बचाव के लिए कैम्प का आयोजन

प्रयागराज।केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज एवं केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के तत्वाधान में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कोर/प्रयागराज में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए टीका का दूसरा डोज लगवाने के लिए कैम्प का आयोजन आज दिनांक 20-10-2021 को रेलविद्युतीकरण अधिकारी क्लब मैत्री, बाल्मीकि चौराहा प्रयागराज में प्रथम पाली 09:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 1:00 बजे से 04:00 बजे तक आयोजित किया गया।इस कैम्प में कोर कार्यालय के 108 अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने कोविड-19 से बचाव हेतु टीका का दूसरा डोज लगवाया।