आडिटोरियम स्थल का किया निरीक्षण

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बुधवार को जनपद के ग्राम गढीवा के पास ऑडिटोरियम बनाने के लिए स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार कर्वी को निर्देशित किया कि एक औपचारिक पत्र बनाकर भेज दिया जाए। जिससे कार्यवाही सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। उन्होंने परियोजना निदेशक को कहा कि इस कार्य को जल्द पूर्ण करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, परियोजना अधिकारी ऋषिमुनि उपाध्याय, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।