लालगंज, प्रतापगढ़। कोर्ट रूम मे दिनदहाड़े साथी अधिवक्ता की हत्या की घटना को लेकर बुधवार को यहां भी वकीलों मे आक्रोश दिखा। शाहजहांपुर मे अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की दिनदहाड़े कोर्ट रूम मे जघन्य हत्या को लेकर वकील सुबह से ही आक्रोशित दिखे। वकीलों ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह के नेतृत्व मे तहसील गेट पर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ घण्टो जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वकीलों ने एसडीएम राहुल यादव को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मृतक अधिवक्ता के परिजनो को पचास लाख मुआवजा तथा हत्यारोपियों को कडी सजा दिलाये जाने एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग रखी। एसडीएम ने अधिवक्ताओं को समझाबुझाकर माहौल को शांत कराया। इसके पूर्व आमसभा में वकील हत्याकांड के विरोध मे न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभा का संयोजन उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व संचालन महामंत्री प्रवीण यादव ने किया। इस मौके पर टीपी यादव, अनिल महेश, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, राव वीरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश शुक्ल, शैलेंद्र सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, शिवाकांत उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, मिथलेश त्रिपाठी, सुरेश मिश्र, सुमित त्रिपाठी, पारसनाथ सरोज, सिंटू मिश्र, राजेश द्विवेदी, सुमित त्रिपाठी, अबरार अहमद, भास्कर शुक्ल, घनश्याम मिश्र, मनन्जय यादव, प्रभाकर पाल, सुशील शुक्ल, रामलगन यादव, राजेश तिवारी, प्रमोद मिश्र, शैलेन्द्र शुक्ल, सुजीत तिवारी, हरिश्चंद्र पाण्डेय, मनोज तिवारी, विजय श्रीवास्तव, शेष तिवारी, राजेश्वर यादव, ओपी जायसवाल, विपिन शुक्ल, मनोज शुक्ल, राकेश शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post