सूर्यकुमार की जगह ईशान को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकती है भारतीय टीम : बट

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट के अनुसार टी20 विश्वकप में भारत सूर्यकुमार यादव की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अपने अंतिम खिलाड़ियों में शामिल कर सकता है। बट का मानना है कि ईशान ने जिस प्रकार अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलापफ बल्लेबाजी की है उससे उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिलने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 70 रन की पारी खेली। इस दौरान वह अच्छी लय में नजर आए और बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे थे। वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार अपने पहले वाले अंदाज में नहीं दिख रहे। वह वह अभ्यास मैच में केवल 8 रन ही बना पाये। आईपीएल के दूसरे चरण में भी सूर्यकुमार का प्रदर्शन विशेष नहीं रहा। आईपीएल के दूसरे हाफ में 7 मैचों में केवल 144 रन बनाए, जबकि उनमें से 82 रन मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच में बनाए।बट ने कहा, ‘सूर्यकुमार उस तरह की फॉर्म में नहीं हैं, जैसा हमें श्रीलंका में देखा था। आईपीएल में भी अगर हम यूएई लेग के फाइनल मैच की एक पारी को निकाल दें, तो उन्होंने किसी भी अन्य मैच में खास प्रदर्शन नहीं किया। अगर उनकी फॉर्म को लेकर चिंता बनी रहती है तो ईशान उनकी जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किए जा सकते हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं। मुझे भी लगता है कि अगर भारत को सूर्यकुमार और ईशान में से किसी एक को चुनना है, तो उन्हें वर्तमान फॉर्म को देखते हुए किशन के साथ जाना चाहिए। वह मैच बदलने वाली पारी खेल सकते हैं। ’ रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली के रहने से भारत के शीर्ष क्रम में दाएं हाथ के 3 बल्लेबाज हैं। वहीं अगर ईशान खेलते हैं तो टीम के पास मध्य क्रम में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे। ऋषभ पंत भी बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं। इससे भारतीय टीम को बाएं-दाएं संयोजन को बनाने में मदद मिलेगी।