पेट्रोल और डीजल 35 पैसे महंगा

नई ‎दिल्ली । घरेलू बाजार में दो दिनों की स्थिरता के बाद बुधवार को फिर पेट्रोल और डीजल कीमतें बढ़ गई हैं। इससे पहले दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल के ग्राहकों ने दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। पिछले सप्ताह में भी देखें तो दो दिन को छोड़ कर अन्य दिन पेट्रोल-डीजल में हर रोज आग लगी। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 106.19 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 94.92 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 17 दिनों में ही यह 5.00 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ है। बीते 20 दिनों में ही यह 6.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। कच्चे तेल के बाजार में राहत के आसार नहीं दिख रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड सोमवार को 86 डॉलर के भी पार चला गया था। यह अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। उस दिन डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 83.73 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था। यह अक्टूबर 2014 के बाद का उच्चतम स्तर था। हालांकि, कारोबार बंद होते समय यह कम हुआ। कल भी कच्चे तेल का दाम में तेजी ही दिखी। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड जहां 0.75 डॉलर बढ़ कर 85.08 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड डॉलर की तेजी के साथ 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।