प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल द्वारा आलू के परिवहन के लिए उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से आसाम के बिहारा के बीच किया गया किसान रेल का संचालन |उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने किसानों को अपनी उपज की खपत या कमी वाले क्षेत्रों में बेचने की सुविधा प्रदान करने के लिए मैनपुरी स्टेशन से बिहारा के बीच पहली किसान रेल के संचालन आज दिनाक 19.10.21 को मैनपुरी से किया । प्रयागराज मण्डल की पहली किसान रेल गाड़ी स. 00416 आज दिनांक 19.10.2021 को समय प्रातः 06.25 बजे मैनपुरी स्टेशन से चल कर दिनांक 20.10.21 को 24 बजे आसाम के बिहारा स्टशन पर पहुंचेगी| इस गाड़ी में लगभग 325 टन आलू की लदान किया गया, जिससे लगभग 15.40 लाख रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुआ | किसान रेल का एक विशेष लाभ यह भी है कि इसमें किसानों को प्रभावी पार्सल दरों की तुलना में पचास प्रतिशत कम शुल्क देना पड़ता है। यह योजना भारत सरकार की पहल है जिसमें किसानों को फल, सब्जी, डेरी उत्पादों जैसे पेरिशेबल खाद्य पदार्थों की बुकिंग पर 50% की सब्सिडी दी जाती हैं। फलों और सब्जियों के परिवहन के लिए ऑपरेशन ग्रीन टॉप टू टोटल योजना के अंतर्गत शेष 50 % राशि का बहुत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।इस लाभ के अंतर्गत किसानों द्वारा कुल देय शुल्क रु 15,41,392/- का 50% (50% सब्सिडी) रु 7,85 808/- का भुगतान किया गया | प्रयागराज मण्डल विभिन्न हितधारकों, किसानों और राज्य की एजेंसियों के परामर्श से यह प्रयास कर रही है कि किसानों को उनकी उपज को पूरे भारत की मंडियों तक ले जाने की जरूरतों की पहचान की जा सके ताकि उन्हें कई अन्य बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। प्रयागराज मण्डल आने वाले समय में अन्य मार्गों पर भी और अधिक गाड़ियों का संचालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रयागराज मण्डल से पहली किसान रेल का संचालन मण्डल रेल प्रबन्धक मोहित चन्द्रा के मार्गनिर्देशन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह , वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक एस. के. शुक्ला एवं मण्डल यातायात प्रबंधक टूण्डला जे. संजय कुमार सहित प्रयागराज मण्डल की टीम के अथक प्रयासों से यह सम्भव हुआ है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post