चहनियां । जलनिगम विभाग की लापरवाही से विगत सात माह से खण्डवारी बस्ती के ग्रामीणों को पानी नही मिल पा रहा है । जबकि ग्रामीणों ने इसकी मौखिक शिकायत जलनिगम कार्यालय चहनियां पर कई बार कर चुके है । मंगलवार को प्रधानपति व ब्लाक कर्मी निरीक्षण कर इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से किया । चहनियां स्थित जलनिगम टँकी द्वारा कस्बा सहित सोनहुला, सिंगहा, रमौली, जगरनाथपुर, खण्डवारी बस्ती को पानी की सप्लाई होती है । इधर विगत सात माह से खण्डवारी बस्ती को पानी की सप्लाई नही हो रही है । बीच रास्ते में अंडर ग्राउंड मोटी पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था । लगभग तीन माह पूर्व जलनिगम कर्मी इसे दुरुस्त भी करने आये थे किंतु कोरम पूरा कर चले गये । ग्रामीणों द्वारा कई बार स्थानीय जलनिगम कार्यालय पर शिकायत भी किया जा चुका है । बाबजूद इसको दुरुस्त नही कराया गया । ग्रामीणों ने इसकी शिकायत दो दिन पूर्व ग्राम प्रधानपति सतीश गुप्ता से किया । प्रधानपति व ब्लाक कर्मी पवन कुमार मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया । प्रधानपति ने कहा कि इस समस्या को जल्द दूर करने के लिए जल्द जिलाधिकारी से मिलूंगा । इसकी शिकायत पहले भी मिल चुकी है । जो विभागीय अधिकारियों से वार्ता भी हो चुकी है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post