प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि घटना के तत्काल बाद जैसे ही सूचना प्राप्त हो, वहां पहुंचकर तत्काल राहत की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। पेयजल समस्या, अग्निकांड, सर्पदंश, बाढ़ नाव दुर्घटना, नदी, पोखर, तलाब, गड्ढे़ व कुए में डूब कर मृत्यु होना, फैक्ट्री दुर्घटना में वाॅयलर फटना, सीवर सफाई, बोरवेल, गैस रिसाव एवं रसायनिक रिसाव, अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत एवं अन्य प्रकार की घटनाओं की रोकथाम तथा न्यूनीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि गैस रिसाव एवं रसायनिक रिसाव से सम्बंधित सूचना प्राप्त होने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी/श्रमायुक्त/उप निदेशक कारखाना/क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी/चिकित्सा विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभाग मौके पर पहुंच कर तत्काल राहत कार्य शुरू करने के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी ने सूखा/पेयजल/लू प्रकोप/आंधी-तूफान/अतिवृष्टि/बेमौसम बारिस/आकाशीय बिजली/भूकम्प/ सुनामी/चक्रवात से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी आपदा के समय सम्बंधित उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को मौके पर जाकर तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम वित्त जगदम्बा सिंह, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन सहित समस्त उपजिलाधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post