लखनऊ। यूपी के कई जिलों में शुरू हुई बारिश ने गर्मी से तो लोगों को राहत दी, लेकिन किसानों पर आफत बनकर टूटी। पश्चिम यूपी के कई जिलों में रविवार से हो रही बारिश में सैकड़ों बीघे धान और बाजरे की फसल पानी में डूब गई। यही नहीं हरदोई में देर रात आई आंधी पानी में दो मजदूरों की मौत हो गई। तेज आंधी पानी से बचने के लिए दोनों ने एक पेड़ की शरण ली थी। इस बीच यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से दोनों दब गए। एक मजदूर ने मौके पर तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। उधर अमरोहा में मूसलाधार बारिश से तीन मकान भरभराकर गिर गए। इससे घर में रखा लाखों का सामान मलबे में दब गया। घटना हसनपुर तहसील के जेबड़ा मुस्तकम गांव का है। बिजनौर में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह जलभराव और बिजली गुल होने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सैकड़ों बीघे धान और बाजरे की फसल भी पानी में डूब गए, जिससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा भी जताया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में रविवार दोपहर से ही रुक रुक कर बारिश जारी है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post