इस बार टी20 विश्व कप जीतेगी ऑस्ट्रेलिया : स्टार्क

अबु धाबी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि उनकी टीम टी20 विश्वकप को जीतने के लिए पूरी ताकत से उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 क्रिकेट में अपने पिछले 21 मैचों में केवल छह जीत हासिल की हैं और इस दौरान उसे इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार पांच श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा हैं पर इससे स्टार्क निराश नहीं हैं। स्टार्क ने कहा, ‘उन श्रृंखलाओं में हम कुछ युवा, अनुभवहीन खिलाड़ियों को लेकर उतरे थे। ऐसे खिलाड़ी जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्हें करियर की शुरुआत में ही विदेशी धरती पर कठिन हालातों में उतरना पड़ा था।” उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले कुछ समय में लॉकडाउन की वजह से बहुत कम क्रिकेट खेलने का अवसर मिल पाया था जिससे भी प्रदर्शन प्रभावित हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘यह सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि विश्व कप के लिए हमारे पास हमारी सबसे मजबूत टीम उपलब्ध है जबकि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर हमारे साथ ऐसा नहीं था।’ टी20 विश्व कप के पिछले छह आयोजनों में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक बार 2010 में फाइनल में पहुंचा है , जहां उसे इंग्लैंड ने हराया था। स्टार्क ने कहा, ‘हमने आज तक टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, इसलिए मैं अपने पहले विश्व कप जीत का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहा हूं।’