कवि सम्मेलन:दिल की जगह धड़क रहा प्रयागराज तू

प्रयागराज।एक्सीड पब्लिकेशन प्रयाग संगीत समित सिविल लाइंस में एक कामायनी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम का आयोजन एक्सीड पब्लिकेशन के डायरेक्टर कुलदीप मिश्रा तथा संयोजन कवि निखिल पाठक द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश सूरज तथा अध्यक्षता डॉ श्लेष गौतम जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह थे।कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिती में देवेंद्र मिश्र नगरहा सदस्य यू पी बार एशोशिऐशन , डॉ संजय पाठक आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य व प्रभारी शहर दक्षिणी प्रयागराज , डॉ अल्ताफ अहमद योगेश मौर्या डायरेक्टर प्रबल एकेडमी , कविता यादव त्रिपाठी जी प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भाजपा, तारिक सईद अज्जू एवं शरह के जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ कार्तिकेय शर्मा उपस्थित रहे।कवियों के इस कार्यक्रम में श्रृंगार रस की मशहूर कवियत्री अंकिता सिंह जी ने (तुम्हारा दिल कहे जब भी उजाला बन के आ जाना) कवि प्रख्यात मिश्रा ने (या तो ये तिरंगा लपेट के घर आऊंगा मां या तो ये तिरंगा सीमा पर लहराएगा) , प्रीति पांडेय ने ( मेरे फौजी पिया आपके बिन मुझे ब्यर्थ लगता है जीवन चले आइये), विमल मित्तल जी ने (बाबर की औलादों में अभी से आपाधापी है अभी तो शिलान्यास हुआ है मंदिर बनना बाकी है), डॉ श्लेष गौतम ने (लिखा किया रह जायेगा रहता नही शरीर इसलिय मरते नही तुलसी सूर कबीर) , नवल सुधांशु जी ने (रंग आँखों से सब मैं उछालूं अगर जाके अम्बर में अपना तिरंगा बने), सूर्यप्रकाश सूरज जी ने ( और सब ठीक है मगर जाना यूँ हर एक बात पे तोको न) जैसी रचनाओं के माध्यम से कवि सम्मेलन में शमा बांध दिया।कार्यक्रम के अंत मे गीतकार निखिल पाठक जी ने ‘दिल का मेरे है जनता हर एक राज तू, सांस सांस में बजे जो एक साज तू’ नामक रचना से दर्शकों की वाह वाह लूटी।