प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी प्रतापगढ़ डा0 सीमा सिंह राणा ने बताया कि निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा जनपद-प्रतापगढ़ में कृषकों के निजी प्रक्षेत्र पर आलू बीज उत्पादन कार्यक्रम में नगद मूल्य पर वितरण के लिए 150 कुन्तल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें आलू बीज की प्रजाति कुफरी आनन्द आधारित प्रथम सीड साइज 2080 रुपये प्रति कुन्तल, कुफरी आनन्द आधारित प्रथम ओवर साइज 1530 रुपये प्रति कुन्तल व कुफरी ख्याति आधारित प्रथम सीड साइज 2080 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया है कि जो कृषक बीज उत्पादन के लिए विभागीय आलू बीज लेना चाहते है वे दिनांक 19 अक्टूबर 2021 तक अपने आवेदन खतौनी, आधार कार्ड की छाया प्रति सहित आलू बीज मूल्य की धनराशि कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कटरा रोड प्रतापगढ़ पर जमा करा दें। आलू बीज का वितरण प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा तथा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर-8840622304, 9305564626 पर सम्पर्क कर सकते है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post