डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन कार्य का लिया जायजा

देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र दुर्गा मूर्ति विर्सजन स्थल पटनवा पुल पहुंच कर विसर्जन कार्य का जायजा लिए। इस दौरान उन्होने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था आदि को अपनाए जाने के विधिवत निर्देश तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि शान्तिपूर्ण मूर्तियां विसर्जित हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाया जाए। किसी भी स्तर पर शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए विशेष रुप से ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विसर्जन के स्थलों पर समुचित रुप से पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाए तथा यह ध्यान रखा जाए कि मूर्तियों के साथ आने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उनके बैठने के भी आवश्यक प्रबंध रखे जाए। उन्होने पुलिस व राजस्व प्रशासनिक आदि जुडे विभागों के अधिकारियों, जिन्हे इस कार्य के लिए विसर्जन स्थलो पर तैनाती की गयी है, उन्हे पूरी सजगता से निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।उल्लेखनीय है कि दशहरा शुक्रवार के दिन भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मूर्ति विसर्जन स्थलो यथा- हेतिमपुर व पहुवापाटन का जायजा लिए।