
सोनभद्र। संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच तथा पूर्वांचल नव निर्माण मंच के किसानों ने सोनभद्र के जनप्रतिनिधियों तथा मंत्रियों का पुतला दहन करके लखीमपुर खीरी मे मारे गए किसानों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषपूर्ण कृषि कानून की वापसी तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनन गारंटी की मांग की ।पूर्वांचल नव निर्माण मंच के जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी तथा किसान नेता अभय पटेल के नेतृत्व में राबटर््सगंज पन्नूगंज मार्ग पर भवानी गांव के सामने चैराहे पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया । नेता द्वय ने कहा कि किसानों की मांग जायज ही नहीं किसान हित मे जरुरी मांग है। बगैर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनन गारंटी किए किसानों की आय दोगुनी करने की कल्पना करना भी धोखा देने के समान है । किसान नेताओं ने कहा सरकार के पास किसानों की जायज मांग मानने के अलावा कोई विकल्प नही है ।किसानान्दोलन को प्रभावित करने की कवायद कर रही योगी सरकार की पुलिस ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय को एक दिन पहले से ही नजरबंद कर दिया गया था । जिसके कारण मुख्यालय पर होने वाला पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित कर किसानों ने गांव के चैराहे पर पुतला दहन किया । किसान नेताओं को नजरबंद किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा सरकार किसानान्दोलन से भयभीत है । कहा हताशा मे सरकार अब बल पूर्वक किसानान्दोलन को कुचलने की कोशिश मे लगी है, जो लोकतंत्र की हत्या करने से कम नही । कहा आगे भी संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर निर्धारित कार्यक्रम करते रहेंगे सोनभद्र के किसान । मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने विभिन्न राजनीतिक दलों मे शामिल जनपद के किसानों से अपील की कि पार्टी से हटकर किसानों की लड़ाई मे संयुक्त किसान मोर्चे के साथ शामिल हों । इस मौके पर रमाकांत तिवारी, ओमप्रकाश देव, कृष्ण कुमार देव, लवकुश पाण्डेय, घनश्याम देव, सदायतन पाण्डेय, सुभाष चैहान, प्रबल पटेल समेत कई किसान उपस्थित थे।