महीनों बीते हत्या का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

कौशाम्बी।थाना पुलिस पर आरोपियों से लाखों की रकम वसूली का आरोप घूस के नाम पर लाखों की रकम मिलने के बाद हत्यारों के बचाव में उतरी ईमानदार पिपरी पुलिस। पिपरी थाना क्षेत्र में राम प्रकाश उम्र 35 वर्ष पुत्र रामबक्स सोनी को 3 सितंबर को गांव के ही रामलाल अरुण मनीष सोनी आदि ने लाठियों से पीट दिया था जिससे रामप्रकाश गंभीर हालत में घायल हो गया मामले की सूचना परिजनों ने पिपरी पुलिस को दिया जिस पर पुलिस ने प्राणघातक हमले को एनसीआर में दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्ति पा ली घायल रामप्रकाश को इलाज के लिए परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया 10 दिनों तक घायल राम प्रकाश जीवन मौत के बीच संघर्ष करता रहा और 13 सितंबर को इलाज के दौरान इलाहाबाद के अस्पताल में रामप्रकाश की मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पिपरी थाना के उपनिरीक्षक ने रामप्रकाश के इलाज के संपूर्ण कागजात अपने कब्जे में ले लिया और लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया रामप्रकाश की मौत को एक महीना बीत चुके हैं परिजन हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर परेशान हैं थाना से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक तक परिजन गुहार लगा चुके हैं थाना पुलिस रामप्रकाश की हत्या का मुकदमा नहीं कर रही है ।सूत्रों की माने तो लाखों की रकम आरोपी से थाना पुलिस ने वसूल ली है और इलाज के दौरान जब राम प्रकाश की मौत हो गई तो थाना पुलिस ने फिर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए धमकी देकर आरोपियों से लाखों की रकम दोबारा वसूल ली है घूस की रकम मिलने के बाद पिपरी पुलिस ईमानदार है और रकम मिलने के बाद वह आरोपियों की पूरी तरह से मदद करने पर लगी है इमानदार थाना पुलिस से रामप्रकाश के परिजनों को न्याय नहीं मिलता दिख रहा है हत्या के मामले में मोटी रकम मिलने के बाद पिपरी पुलिस आला अधिकारियों को भी गुमराह करने से नहीं चूक रही है रामप्रकाश की मौत के मामले में मुकदमा ना दर्ज करने वाली पिपरी पुलिस के कारनामे पर यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो पिपरी थानेदार और उप निरीक्षक पर कठोर कार्रवाई हो सकती है|